ए.टी.एम.चौक का नाम “भारत रत्न” अटल जी के नाम पर रखने व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

रायपुर- विहार व्यापारी संघ ने आज सोमवार को रायपुर नगर निगम महापौर प्रमोद दुबे को ए.टी.एम.चौक का नाम अटल चौक करने के लिए ज्ञापन सौंपा। संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने बताया की पहले सिर्फ 1 ए.टी.एम. मशीन होने के कारण चौक का नाम आप ही आप ए.टी.एम. चौक पड़ गया ,अब इस रोड में कई ए.टी.एम. मशीनें लग जाने के कारण जनता में भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही है एवं रिकॉर्ड में भी कही भी ना तो ए.टी.एम.चौक का उल्लेख है और ना ही कही नाम पट्टिका लगी है।

  राठी ने कहा कि अवंति की जनता एवं व्यापारियों ने सर्वसम्मत्ति से तय किया है कि आप ही आप पड़े ए.टी.एम. चौक का नाम बदलकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई के नाम पर अटल चौक रखा जाये जिसके लिए आज महापौर प्रमोद दुबे से मिलकर व्यापारियों ने मांग की है कि निगम की सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित कराकर क्षेत्र की जनता एवं व्यापारी समाज की भावना का सम्मान कर ए.टी.एम.चौक का नामकरण अटल चौक के नाम पर किया जाए।प्रतिनिधि मंडल में संतोष गंगवानी, किशोर नायक, सुब्रत घोष, मंजुलमयंक श्रीवास्तव,सौरभ गुप्ता,अक्षत शर्मा, असलम खान,फ़ैज़ आलम उपस्थित थे।