(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। बीते 22 अगस्त को जिले के डीएम ने गिरदावरी के काम मे लापरवाही के चलते मौके मुयायना कर खामियां मिलने पर दो पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया था जिसके विरोध में सोमवार को जिला राजस्व निरीक्षक पटवारी संघ द्वारा विरोध जताते हुये कार्रवाई को गलत बताया। जिला राजस्व निरीक्षक पटवारी संघ ने शिकायत पत्र में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द निलंबन की कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया तो आगामी कार्यदिवस से संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इसके अलावा संघ ने संयुक्त कलेक्टर के खिलाफ पटवारियों के फ़ाइल को बेवजह महीनों रोकने की भी बात शिकायत पत्र में उल्लेख किया।