विधायक श्रीमती सिंहदेव ने किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा का अनावरण

 हेलमेट जागरूकता अभियान अंतर्गत बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कोरिया बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों को संबोधित

करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों सत्य एवं अहिंसा के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई। जिला कलेक्ट्रोरेट परिसर से उन्होंने हेलमेट जागरूकता अभियान अंतर्गत बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।