ट्रेनों की चादरों में लगेगी चिप, चोरों का बताएगी पता, धुलाई की देगी जानकारी

रायपुर-अब ट्रेन की बेडशीटों में चिप लगाई जाएगी। अगर बेडशीट किसी ने चुराई तो इसकी सूचना मिलेगी। इसके साथ ही चादर साफ है या गंदी, यह जानकारी भी चिप के जरिए मिल जाएगी। चिप के माध्यम से यह भी जान लिया जाएगा कि बेडशीट की कितनी बार धुलाई की गई है।
इस सिस्टम को जल्द ही लांच करने की तैयारी में रेलवे मंडल जुटा है। पहली खेप में बेडशीटों पर करीब डेढ़ लाख चिप लगेंगी। इसके लिए इंजीनियरों की टीम दुर्ग स्थित लाउंड्री में बेडशीटों में चिप लगाएगी। वहीं बेडशीटों की लोकेशन सहित सभी जानकारी के लिए मंडल में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित होगा, जहां से बेडशीटों की स्थिति पर नजर रखी जाएगी।