वन मंत्री मोहम्मद अकबर से पर्यावरण जन-जागरण समिति ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अबकर से यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय मंे श्री राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पर्यावरण जन-जागरण समिति के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने हर-हर पौधा घर-घर पौधा के उद्देश्य से गठित पर्यावरण जन-जागरण समिति के एक शीर्षक गीत का विमोचन भी किया।
वन मंत्री को मुलाकात के दौरान वर्ष 2019 मंे गठित इस समिति के संस्थापक श्री राजीव श्रीवास्तव (सेवानिवृृत आईपीएस) ने वृक्षारोपण के लिए जन-जागरण के माध्यम से संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे मंे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह समूह जन-जागरण के माध्यम से राज्य के हर घर को इकाई मानकर परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर वृक्षारोपण के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा। साथ ही विभिन्न विभागों, संस्थाओं और परिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रमों में हर संभव सहयोग भी देगा। इसके अलावा निरंतर वृक्षारोपण के जरिए क्षेत्र के पर्यावरण संतुलन तथा प्रदूषण निवारण और जल स्तर में वृद्धि का प्रयास जारी रखेगा। इस दौरान समिति के सदस्यगण श्री शंकर गुप्ता, श्रीमती आशा विज, श्रीमती सीमा कैंसवार, श्रीमती रेणुका सुब्बा, डॉ. नीता शर्मा, श्री एम. नवाज खान, श्री तार्केश्वर वर्मा, श्री अलेक्क्षेन्द्र मोगरे, श्रीमती स्मिता पांडे, कुमारी मोनिका साहू, श्री योगेश गुप्ता, श्री आर.एन. गुप्ता तथा श्री विजयंत मोगरे उपस्थित थे।