आजाद सेवा संघ सरगुजा ने महापौर को ज्ञापन सौपा….

अम्बिकापुर-आज़ाद सेवा संघ के द्वारा एक बार पुनः नगर निगम में भारत माता की जयकारे के साथ महापौर को आज़ाद चौक (अकाशवाणी चौक) में सहीद चन्द्रसेखर आज़ाद जी मूर्ति स्थापित करने के लिए ज्ञापन दिया गया आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने बताया कि आज़ाद सेवा संघ के द्वारा पिछले 3 वर्षों से वहाँ मूर्ति स्थापित करने के लिए लगातार कई बार ज्ञापन शौपा गया है मगर नगर निगम और महापौर के तरफ से आज तक कोई कार्य नही किया इस लिए आज एक बार पुनः आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में महापौर जी को ज्ञापन दे एक महीने का समय दिया गया है यदि अभी भी मूर्ति स्थापित करने के लिए निगम के तरफ से कोई पहल नही किया जाता है तो एक महीने बाद सभी युवा साथी के साथ आज़ाद सेवा संघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिमेदारी नगर निगम और महापौर की होगी।
ज्ञापन देने के दौरान संगठन के सभी पदाधिकारी ओर युवा कार्य करता उपस्थिति हुवे जिसमे जिला सयोजक अभिनंदन सिंह,जिलाअध्यक्ष रजत ताम्रकार ,नगर अध्यक्ष रचित मिश्रा , प्रकाश गुप्ता , लोव दुबे,आर्यन दुबे सक्षम, विशाल,सुभम ताम्रकार,रवि सोनी,अकास सोनी,प्रीतम केसरी,हेमन्त केसरी, अनुपम, तथा अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए!