वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पैतृक निवास रामसागर पारा में सपरिवार पोला पर्व मनाया

रायपुर :वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पैतृक निवास रामसागर पारा में सपरिवार पोला पर्व मनाया। उन्होंने अन्नदाता किसानों की सहयोगी नंदी स्वरूप मिट्टी के बने बैल की पूजा अर्चना की। उन्हें चीला-चौसेला व खुरमी का भोग चढ़ाया और अपने कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ प्रदेश को खुशहाल बनाए रखने की प्रार्थना की। अपने धर्म संस्कृति की इस श्रेष्ठ परंपरा की महत्ता को ध्यान में रखते हुए इस पुनीत कार्य मे अपने पोते को साथ रखा ताकि इन सांस्कृतिक परंपराओं से वह जुड़ सके।