तिरुवनंतपुरम : थरूर ने कहा प्रतिदिन अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में एक शब्द ट्वीट करूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कार्यों की प्रशंसा करने की मांग करके कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर से पीएम की तारीफ की है। प्रधानमंत्री के हर दिन भारतीय भाषाओं के एक शब्द को सीखने की सलाह की प्रशंसा करते शशि थरूर ने कहा कि वह लैंग्वेज चैलेंज को स्वीकार करते हैं और हर दिन एक शब्द इंग्लिश, हिंदी और मलयालम में ट्वीट करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से सांसद थरूर ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने एक भाषण का अंत हमें हर दिन अपने से मातृभाषा को छोड़कर एक अन्य भारतीय भाषा के शब्द सीखने का सुझाव देकर किया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस हिंदी के प्रभुत्व से हटने का स्वागत करता हूं और प्रसन्नतापूर्वक इस भाषा की चुनौती को आगे बढ़ाऊंगा।’
थरूर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के लैंग्वेज चैलेंज के जवाब में मैं प्रतिदिन अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में एक शब्द ट्वीट करूंगा। अन्य लोग भी ऐसा कर सकते हैं। आज का पहला शब्द बहुलवाद है।’ उन्होंने बहुलवाद को अंग्रेजी और मलयालम में भी लिखा। बता दें कि पीएम मोदी की प्रशंसा करने के कारण थरूर इन दिनों कांग्रेस नेताओं के निशाने पर चल रहे हैं। कांग्रेस ने भी उनसे सफाई मांगी है। थरूर इससे बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं।