रायपुर-डब्लूआरएस काॅलोनी स्थित सेंट्रल स्कूल में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले को छिपाने के आरोप में प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रिंसिपल बीएस अहिरे को पुलिस ने शुक्रवार शाम 4 बजे गिरफ्तार किया, हालांकि उन्हें जमानत भी मिल गई। अहिरे को घटना वाले दिन ही पूरी जानकारी मिल गई थी, लेकिन उन्होंने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही परिजन को। इसलिए अहिरे पर कार्रवाई हुई है।
पुलिस के अनुसार 20 अगस्त की सुबह स्कूल में घटना हुई। एक स्टाफ ने उसी समय बच्चों को देख लिया और अहिरे को बताया। लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचना देने के बजाय उसी दिन आरोपी बच्चों के परिजन को बुलाकर घटनाक्रम की जानकारी दे दी। बड़ी बात यह है कि बच्ची के परिजन को अहिरे ने नहीं बताया। बच्ची ने अगले दिन सुबह परिजन को घटना के बारे में बताया। गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और विरोध जताया। इसके बाद अहिरे ने आनन-फानन में कमेटी गठित कर जांच कराई और देर रात पुलिस को सूचना दी। तब जाकर पुलिस ने 22 अगस्त को केस दर्ज किया।