रायपुर-दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए आखिर नक्सल हमले में शहीद विधायक की पत्नी पर ही भाजपा ने भी भरोसा जताया है। मतलब यह चुनाव दो पूर्व शहीद नेताओं की पत्नियों के बीच लड़ा जायेगा। भले ही कहा जा रहा है कि सहानुभूति के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा जायेगा लेकिन यही चुनावी अस्त्र होगा। कांग्रेस ने पहले ही देवती कर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उपचुनाव के लिए भाजपा ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को प्रत्याशी बनाया है. कार्यकारिणी समिति की बैठक में सभी इस एक राय से फैसला लिया. दिल्ली से बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है.