मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करेंगे मांग,जनता की भलाई के लिए प्रदेश में अभी लागू नहीं किया जाए नया मोटरयान अधिनियम- विकास तिवारी

 रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अब तानाशाही रुख अख्तियार कर रही है नए मोटरयान अधिनियम को लेकर लोगो मे भारी नाराजगी देखी जा रही है। प्रवक्ता विकास तिवारी ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि ये जनता के उपर बेजा भार डाला जा रहा है। प्रवक्ता विकास तिवारी ने अपने बयान में कहा कि मोटरयान नियमों का पालन करना जनता का कर्तव्य है लेकिन इस तरह से जुर्माना की राशि बढाने से जनता पर भार आएगा वैसे भी प्रदेश की जनता मोदी राज में महंगाई और मंदी की मार झेल रही है। प्रवक्ता तिवारी ने आगे कहा कि वह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलकर मांग करेंगे कि फिलहाल इस व्यवस्था को प्रदेश में लागू नहीं किया जाए ताकि प्रदेश की जनता पर बेजा भार ना आए। प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि पहले ही जनता केंद्र के कई गलत फैसलों के कारण आर्थिक परेशानी झेल रही है। नोटबंदी का दंश अब तक व्यापारी को ठीक नहीं कर पाया है। युवाओं में रोजगार नहीं है, देश में आर्थिक ढांचा लगातार खराब होता जा रहा है ऐसे में इस तरह का भार जनता पर डालना परेषानी देने वाला निर्णय है ।