रायपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को प्रदेश भाजपा ने व्यापक रूप से मनाने का फैसला लिया है। पीएम मोदी के जन्मोत्सव के चलते भाजपा पूरे छत्तीसगढ़ में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला लिया है। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता को प्रदेश संयोजक बनाया गया है।
ज्ञात हो कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। मोदी अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे। इसका गोपनीय संदेश विभागों में पहुंच गया है।