कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा 4 को नामांकन दाखिल करेंगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 सितंबर को दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। वे बुधवार सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। 11.10 बजे दंतेवाड़ा आगमन के बाद सीएम भूपेश मेडका डोबरा मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही रैली और नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 3 बजे वे दंतेवाड़ा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा 4 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।