यातायात सिपाही नागेन्द्र की ईमानदारी बनी मिसाल, रूपयों से भरा पर्स महिला को लौटाया

धमतरी-यातायात के पुलिस आरक्षक ने सड़क में गिरा महिला का रूपयों से भरा पर्स लौटाया। बताया गया कि मंगलवार को गोलबाजार के पास किसी महिला का पर्स गिर गया था। जिसे अन्य एक राहगीर महिला ने देखा उठाकर ड्यूटी में तैनात यातायात के पुलिस आरक्षक नागेन्द्र पाण्डेय को दे दी उसने पर्स को खोलकर देखा तो उसमें रूपयों के साथ कुछ कागज भी थे। इसके माध्यम से पतासाजी की गई तो पता चला कि वह पर्स सदर बाजार निवासी सुशीला नाहर का है। जिसके बाद सुशीला नाहर से फोन के माध्यम से संपर्क कर बुलाया गया और पर्स उनको लौटाया गया। यातायात पुलिसकर्मी के इस कार्य की सराहना की जा रही है।