रायपुर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को बस्तर जिले के ग्राम डिमरापाल स्थित स्व. बलिराम स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पंजीयन व्यवस्था, दवा वितरण व्यवस्था का अवलोकन करने के साथ ही विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली। मंत्री ने रेडियोलाॅजी विभाग में पहुंचकर यहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने यहां विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की और मरीजों की अधिक सख्ंया को देखते हुए उन्होंने अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान योजना का लाभ शत प्रतिशत मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने मेडिकल काॅलेज में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां सीटी मशीन स्थापित की जा चुकी है तथा एमआरआई मशीन हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सीटी स्केन मशीन संचालन हेतु तकनीशियन की व्यवस्था की जा चुकी है तथा तीन और तकनीशियनों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि यहां पूरे चैबीसों घंटे सीटी स्केन मशीन की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा सके। संभाग के इस महत्वपूर्ण अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईसीयू और ओटी का निर्माण करने के साथ ही यहां विभिन्न उपकरण एवं विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल एवं जगदलपुर विधायक श्री रेखचंद जैन, महापौर श्री जतीन जायसवाल, मेडिकल काॅलेज के अधिष्ठाता डाॅ. यूएस पैकरा, अधीक्षक डाॅ. केएल आजाद सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।