सेंट जोसेफ स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम तिलक लगाकर शिक्षकों का हुआ सम्मान

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)शिक्षक दिवस के पुण्य अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी नगर के सेंट जोसेफ आवसीय विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत छात्रों ने शिक्षकों को तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया जिन्हें शिक्षकों ने सदा प्रगति पथ पर बढ़ते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सेवेस्टियन जार्ज और बीना सेवेस्टियन सहित अन्य शिक्षकों ने माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए सांस्कृतिक व खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और प्रतिभागी छात्रों का सम्मान विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि सेंट जोसेफ आवासीय विद्यालय नगर के प्रमुख विद्यालय के रूप में जाना जाता है जहां से शिक्षित होकर कई छात्र आज सरकारी नौकरी के अलावा अन्य क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है।