खाद्य मंत्री ने राज्य भंडार गृह के निर्माणाधीन गोदाम का किया निरीक्षण

अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत बनया में निर्माणाधीन राज्य भंडार गृह निगम के गोदाम का निरीक्षण किया तथा शीघ्र निर्माण पूरा करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्री भगत ने गोदाम निर्माण एजेंसी साई कन्स्ट्रक्शन के प्रतिनिधियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम निर्माण के साथ ही साथ पहुंच मार्ग को भी ठीक करने के निर्देश दिये हैं तथा गोदाम निर्माण की शेष राशि के भुगतान के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित दिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत बनया में 10 हजार 800 मेट्रिक टन क्षमता का निर्माणाधीन गोदाम अगस्त 2018 में प्रारम्भ किया गया है। गोदाम करीब 2.50 एकड़ जमीन में 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान सीतापुर एसडीएम अतुल शेट्टे जनपद उपाध्यक्ष श्री शैलेष सिंह ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।