अटल विश्वकर्मा सन्मान योजना बांधकाम कामगारों को साहित्य वितरण: चंदनसिंह चंदेल

बल्लारपुर : (शंकर महाकाली महाराष्ट्र प्रतिनिधि) माननीय अटल विश्वकर्मा सन्मान योजना बांधकाम कामगारों के लिए साहित्य वितरण का कार्यक्रम महाराष्ट्र के विकास पुरुष माननीय सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के अथक प्रयासों से बांधकाम कामगारो को उन्हें काम करने के लिए जो जरूरत की सामग्री चाहिए वो सब एक सुसज्जित सुंदर आकर्षक पेटी में कामगार भाइयों को दिया गया मा. चंदन सिंह चंदेल जी अध्यक्ष बन विकास महामंडल इनके शुभ हाथों से दिया गया इस मौके पर प्रमुखता से उपस्थित सम्मानीय हरीश जी शर्मा जिला अध्यक्ष ग्रामीण और नगर पालिका अध्यक्ष बल्लारपुर प्रमुखता से उपस्थित रहे तेलुगू आघाडी के जिला अध्यक्ष राजु गुडेटी जी जिन्होंने दिन रात एक कर के इस कार्यक्रम को अंजाम दिया


सभी ने महाराष्ट्र के विकास पुरुष हम सब के लाडले विधायक वित्त नियोजन व वन मंत्री ना. सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के इस सराहनीय कार्य का आभार व्यक्त किया और सभी ने अपना आशीर्वाद सदैव महाराष्ट्र के विकास पुरुष श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के साथ में रखने का संकल्प लिया