धरसींवा रायपुर- युवा एकता कल्याण संघ सचिव हुलास साहू ने जानकारी देते बताना की इसका प्रत्यक्ष उदाहरण जमीनी हकीकत सेरीखेड़ी , विकास खण्ड व जनपद धरसींवा रायपुर निवासी सुखवंतीन बाई यादव पति स्व.श्री धनुऊ राम यादव है पिछले पांच सालों से जनप्रतिनिधियों व जनपद, जिला पंचायत व कलेक्टर के चक्कर काट चुकी है कलेक्टर जनदर्शन महज एक खाना पूर्ति की अड्डा बनकर रह गई जहां आस्वासन भर मिलता रहता है
जो कि एक दिव्यांग एवं विधवा महिला है इनका एक नाबालिक बेटा है यह महिला झाड़ू पोछा कर जीवन यापन कर रही है सुकवंतीन बाई यादव की बहुत पुरानी एक कच्चा मकान है जिसमे रहती है मकान बस्ती जाने वाले रोड़ किनारे बनी है अभी वर्तमान में नई सी सी रोड़ बनने के कारण इसका मकान रोड़ से करीब 3 फिट नीचे दब गया है बरसात की पानी निकासी पूर्ण रूप से बन्द हो गई है आज दिनांक 6 सितम्बर के भारी बारिश से घर पानी भर गया और पूरे बरसात भर घर मे पानी भरते रहते है और यह गरीब महिला जब भी गिरते पानी फेकते रहते है यह हकीकत वीडियो देख सकते है
सुखवंतीन बाई यादव की मकान इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी भरभरा कर गिर सकती है इस दिव्यांग महिला की हालत इतनी दयनीय है कि मकान बनाने की स्थिति में नही है इसकी मकान बुरी तरह सभी ओर नमी से गीला है बरसात में गंदगी और नमी के कई तरह बीमारी फैलते है बीमार न पड़े कही अगर बीमार पड़ गई तो इलाज भी नही करा सकती ।