पार्षद जगदीश मधुकर की रंग लाई मेहनत खोंगापानी को मिली 28 लाख की सौगात

खोंगापानी:- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत  एवं जिला कोरिया प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया  ने दी एकतानगर वार्ड क्रमांक04 को 28 लाख की सौगात। मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद जगदीश मधुकर ने वार्ड की समस्या को देखते हुए रायपुर में 6 महीने पहले डॉ. चरण दास महंत चाचा  से मांग की थी की एकतानगर वार्ड क्रमांक04 में सूर्योदय पंडाल से स्टॉप डेम तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य लागत राशि 15 लाख एवं मुख्य मार्ग एकतानगर से रतन केवट  के घर तक आर. सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए जो कि अधोसंरचना मद से 28 लाख की राशि स्वीकृति वार्ड क्रमांक 04 के जनता की सुविधा के लिए प्रदान किये हैं वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद जगदीश मधुकर एवं वार्ड की जनता ने उनका आभार व्यक्त किया हैं वार्ड में खुशी की लहर हैं।