रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के तीसरे दिन महासमुंद जिले के बागबाहरा पहुंचे। उन्होंने वहां घुंचापाली चण्डी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। डॉ. सिंह चण्डी माता मंदिर परिसर में आदिवासी धु्रव समाज द्वारा निर्मित बड़ादेव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री चुन्नी लाल साहू, विधायक श्री रामलाल चौहान और छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर पाडे़ भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री मंदिर पहुुंचने पर चण्डी माता सेवा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
डॉ. सिंह ने कहा कि मैं विकास यात्रा में चण्डी माता का आशीर्वाद लेने आया हूं। समिति के सदस्यों की मांग पर उन्होंने मंदिर परिसर में सुविधाओं के विस्तार और परिसर को अधिक हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से एक हजार पौधे लगवाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की स्वीकृति की घोषणा भी की। डॉ. सिंह ने मंदिर परिसर में सीढ़ियों पर स्ट्रीट लाईट तथा मंदिर में सोलर चूल्हा व्यवस्था के निर्देश भी दिए।