मिस एंड मिस्टर इंडिया ग्लामोरस द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को किया जागरूक

लखनऊ। हमारे समाज में महिला सशक्तिकरण पर हर रोज चर्चाएं होती है अक्सर कहा जाता है कि किसी देश की तरक्की तभी हो सकती है जब उस देश की महिलाओं का विकास सही से किया जाए, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मिस आरती पाल और मिस मधु तिवारी ने मिस एंड मिस्टर इंडिया ग्लोमारोस जैसे शो का आयोजन किया जिसमें सभी महिलाओं और लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, आरती पाल और मधु तिवारी से पहले मिस एंड मिसेज लखनऊ आईकॉनिक जैसे कार्यक्रम पहले भी करा चुकी हैं, इनका कहना है वो ऐसे कार्यक्रम कराकर नारी शक्ति को बढ़ावा देना चाहती है ताकि वो हर क्षेत्र में कार्यरत रहे, इस कार्यक्रम का आयोजन होटल डायमंड पैलेस फैजाबाद रोड लखनऊ में हुआ, इस कार्यक्रम में द डांस स्टूडियो के बच्चों ने आकर अपना हुनर दिखाया जिसकी कोरियोग्राफी शोएब ने की, कार्यक्रम बहुत ही रोचक रहा साथ ही सभी महिलाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया, इस पूरे शो में शेर खान ने कपड़ों को डिजाइन किया, और मेकअप लैकमी सलोन द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में आनंदी मैजिक वर्ल्ड के राहुल गुप्ता व विवेक अग्रवाल और ओम दीप मोटवानी मुख्य अतिथि रहे, इस कार्यक्रम में 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया ।

रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी