बल्लापुर : (शंकर महाकाली महाराष्ट्र प्रतिनिधि) बल्लापुर शहर कुछ दिनों से लगातार मुसलाधार बारिश के कारण एक और घर गिरा।श्रीराम वार्ड,बल्लारपुर में रहने वाले संजू तुकाराम भोयर का घर गिरा और काफी नुकसान हुआ।इस की जानकरी मिलते ही दि ०७/०९/२०१९ को सौ.सारिका कनकम (नगरसेविका,न.प.बल्लारपुर)के प्रत्येक्ष पोहचकर घटना स्थल का निरिक्षण किया और संबंधीत विभाग को सूचना दी और तहसीलदार बल्लापुर और तालाटी से मिलकर इस घटना की पूरी जानकारी दी। ना. चंदनसिंह चंदेल व नगराध्यक्ष हरीश शर्मा के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में मदत का विश्वास दिया। इस अवसर पर सतीश कनकम (शहर सचिव,भा.ज.पा,बल्लारपुर) और हरिबाबु लंका (शहर सचिव,भा.यो.मो,बल्लारपुर)भी उपस्थित थे। वार्ड निवासियों ने नगर सेविका सारिका कनकम के इस प्रयास का स्वागत किया।