जे.सी.आई. रायपुर फेमिना सिटी का शानदार आयोजन”हीरो ऑफ इंडिया”से यातायात सिपाहियों का किया सम्मान

रायपुर। जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी अपने उत्कृष्ट एवं समाजसेवी कार्यों के लिए जानी जाती है। जेसीआई फेमिना सिटी ने सदैव से ही समाज के उस वर्ग को सम्मानित किया है जो मौन रहकर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। इसी प्रथा को कायम रखते हुए अपने जेसी वीक के दूसरे दिन ”क्वालिटी एजुकेशन – हीरो ऑफ इण्डिया” नामक कार्यक्रम का आयोजन आज यातायात पुलिस अधीक्षक के सभागृह में किया। सप्तरागिनी नामक अपने जेसी वीक के दूसरे दिन आज यातायात महिला एवं पुरुष पुलिस को शॉल एवं तिरंगे झण्डे के साथ सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती स्मिता जैन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम आर मण्डावी सर, डी.एस.पी. श्री सतीष ठाकुर, टी.आई. श्री योगेन्द्र पाण्डे उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में छत्रपति शिवाजी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. मुकेश शाह उपस्थित थे। अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जैन ने बताया कि अक्सर हम जीवन की भागदौड़ में उस वर्ग को भूल जाते हैं जिनकी वजह से हमारा जीवन सुरक्षित है। यातायात पुलिस यदि न हो तो
सड़कों पर हमारा वाहन चलाना दूभर हो जाएगा। यातायात पुलिस चाहे सर्दी हो या गर्मी हो या बरसात, हर मौसम में अपनी ड्यूटी पर तैनात रहती है और हमारी रक्षा कर दुर्घटनाओं को रोकती है। आज इनका सम्मान कर पूरी जेसीआई की टीम गौरवान्वित महसूस कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मण्डावी सर ने भी अपने साथियों की ओर से जेसीआई की पूरी टीम को धन्यवाद दिया एवं उनके इस प्रयास की सराहना की। डॉ. मुकेश शाह ने भी जेसीआई फेमिना
सिटी की पूरी टीम को इस सम्मान समारोह के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती स्मिता जैन, सविता मौर्या, कीर्ति वासवानी, ज्योत्सना अग्रवाल,मेरी फ्रांसीस, अनीता साकरे, रश्मि जैन, निधी पाण्डे, अंजली अग्रवाल, शालु केडीया, सीमा कटंकार, बॉबी जैन , अनुपम गुप्ता , वर्षा गुप्ता, लखविंदर कौर, पूजा अग्रवाल, दीपशिखा तिवारी आदि उपस्थित थे।