युवाओ ने ली छात्र संगठन जोगी की सदस्यता


अम्बिकापुर -युवा जनता कांग्रेस छ.ग. (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफीक के निर्देशानुसार छ.ग. छात्र संगठन जोगी के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में आज अम्बिकापुर शहर के युवाओं ने छ.ग. छात्र संगठन (जोगी) की सदस्यता ग्रहण कर अपनी निष्ठा व्यक्त किए।।
आप सभी युवाओ का संगठन में स्वागत है संगठन आशा करती है आप सभी सक्रिय होकर निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
इस दौरान जनता कांग्रेस (जे) सरगुजा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह (बल्ली) उपस्थित रहे और साथी ही सदस्यता ग्रहण करने वालों में रितिक सोनी ,सौरव,अतुल गुप्ता,अंकित गुप्ता,अमन सोनी,रोसन सोनी,सागर सोनी,मोनू सोनी,पीयूष केसरी, मोहित गुप्ता,मनीष सोनी,इस्लाम,आँशु गुप्ता,आयुष सोनी आदि उपस्थित रहे