चिरमिरी से रायपुर ट्रेन में अतिरिक्त कोच की वेवस्था के लिए रेलवे के महाप्रबंधक को लिखा पत्र- दीपंकर राय बनर्जी

चिरिमिरी-छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दीपंकर राय बनर्जी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से अवगत करते हिल स्टेशन चिरमिरी में रेल की बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए चिरमिरी की जनता की ओर से पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि चिरमिरी हर वर्ष रेलवे को करोड़ो रूपये की रायल्टी प्रदान करती है उसके बाद भी चिरमिरी की जनता के साथ रेलवे प्रबन्धक हमेशा सौतेला व्यवहार क्यो करता हैं।चिरमिरी से रायपुर जाने के लिए यहाँ की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है रायपुर जाने के लिए एक सिलिपर कोच की वेवस्था है जिसके कारण यहाँ की जनता को काफी दिक्कतें आती है।मैं पत्र के माध्यम से अवगत करना चाहूंगा कि चिरमिरी के काफी बच्चे बहार पढ़ाई करने गए हुए है आने वाले कुछ दिनों में नवरात्रि , दशहरे एवं दीपावली का तेव्हार हैं सभी बच्चों की अवकाश प्रारंभ हो जाएगी उन सभी बच्चों का आना जाना उसी ट्रेन से होना है इसलिए चिरमिरी वाली ट्रेन में एस 7 कोच के साथ एक अतिरिक्त कोच की वेवस्था की जाए ताकि चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, खड़गवां के जनता को यात्रा करने मे आसानी हो सके और इसका सीधा लाभ मिल सके।केंद्र सरकार की जो महोत्वकांछि योजना है नागपुर -चिरमिरी रेल लाईन को आपस में जोड़ने की यह योजना जब मूर्त रूप नही ले लेती हैं तब तक चिरमिरी से रायपुर जाने के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए रेल प्रबंधक को एक अतिरिक्त सिलिपर कोच की वेवस्था करनी चाहिए ताकि इस क्षेत्र की जनता के साथ -साथ आस पास की जनता को भी इसका सीधा लाभ मिल सके।