नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने आज आरंग में लगभग 4.76 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

रायपुर, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज आरंग विकासखण्ड में आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में लगभग 4 करोड़ 75 लाख 55 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें हरदेव लाल बाबा मंदिर विस्थापीकरण के लिए 11 लाख 35 हजार रूपए, नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 8 स्थानों में बी.टी. रोड निर्माण कार्य के लिए लगभग सवा करोड़ रूपए तथा 7 स्थानों में बी.टी. रोड निर्माण के लिए लगभग सवा करोड़ रूपए का भूमिपूजन शामिल है। इसके अलावा सतनाम सामुदायिक भवन में प्रथम तल निर्माण के लिए 35 लाख 11 हजार रूपए, शासकीय अस्पताल में शौचालय निर्माण के लिए 4 लाख 26 हजार रूपए, राजीव गांधी उद्यान में राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए एक लाख 92 हजार रूपए, अवंति बाई लोधी चौक में अवंति बाई लोधी की प्रतिमा स्थापना के लिए एक लाख 92 हजार, वार्ड 14 शास्त्री चौक में लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापना के लिए एक लाख 92 हजार रूपए, सेन पारा सामुदायिक भवन में बांऊण्डी वाल निर्माण के लिए चार लाख 74 हजार रूपए, देवांगन पारा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 21 लाख 73 हजार रूपए, ब्राम्हण पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख 3 हजार रूपए, कर्मा माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख 31 हजार रूपए, लोधी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 19 लाख 21 हजार रूपए, सृजन सोनकर विद्या मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए, आरंग में गौठान निर्माण के लिए 18 लाख 51 हजार रूपए का भूमिपूजन और आऊटडोर स्टेडियम 18 लाख 59 हजार का लोकार्पण कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा तिवारी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री कोमल साहू, श्री लल्ला साहनी, श्री मंगलमूर्ति अग्रवाल, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री धु्रव कुमार मिर्धा सहित पार्षदगण एवं वरिष्ठ नागरिक श्री सालिक साहू, होरीलाल लोधी, सूरज लोधी, सुशील जलक्षत्री, श्रीमती सरस्वती जलक्षत्री, श्रीमती शोभा सोनी, श्री मनोज तम्बोली, श्री चन्द्रशेखर साहू, श्री सईद रजा चौहान, श्रीमती ममता शर्मा, श्री नरसिंग साहू, श्रीमती कुमुदनी गुप्ता, श्रीमती कमला चन्द्राकर, श्री सतीष सोनकर सहित बड़ी संख्या में पूर्व पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।