14 से 20 सितम्बर तक भाजपा मनाएगी सेवा सप्ताह

रायपुर। आज 14 सितम्बर 2019 को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने हेतु कार्यक्रम के क्रिन्यावयन के लिए प्रदेश के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक गिरधर गुप्ता के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें केन्द्र से आये सभी कार्यक्रमों को 14 से 20 सितंबर तक पूरे प्रदेश में जिला व मंडल स्तरीय मनाने का संकल्प किया गया। कार्यक्रमों के संचालन हेतु संभागीय स्तर पर प्रभारी बनाया गया है। जिसमें रायपुर संभाग छगन मुंदड़ा, दुर्ग संभाग शंकर लाल अग्रवाल, बिलासपुर संभाग लोकेश कावड़िया, बस्तर संभाग डॉ. जे.पी. शर्मा व सरगुजा संभाग शंभु गुप्ता एवं सोशल मीडिया का कार्य दीपक म्हस्के देखेंगे। समिति के द्वारा केन्द्र से आये सभी कार्यक्रम स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण हेतु एक बार उपयोग वाले प्लास्टिक (डिस्पोजल) का उपयोग नहीं करने का संकल्प, जल संरक्षण, हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण, चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा मेडिकल कैम्प, ब्लड डोनेशन कैम्प, वृक्षारोपण के कार्यक्रम का क्रिन्यावयन सभी जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।
उक्त जानकारी शम्भू गुप्ता प्रदेश सदस्य सेवा सप्ताह कार्यक्रम ने दिया।