जयपुर। आठ साल पहले मरे हुए व्यक्ति को भेजा लाइसेंस निलंबित करने का नोटिस. राजस्थान के झालावाड़ जिले में परिवहन विभाग ने आठ साल पहले मरे हुए व्यक्ति के लाइसेंस को निलंबित करने का नोटिस भेज दिया है। नोटिस मिलते ही मृतक के परिजन सकते में आ गए है।
झालावाड़ शहर निवासी राजेंद्र कसेरा का निधन 5 सितंबर, 2011 को हो गया था। निधन के आठ साल बाद परिवहन कार्यालय ने डाक से 11 सितंबर को लाइसेंस निलंबित करने का अनुसंशा पत्र उनके पते पर भेजा। पत्र में उनके लाइसेंस का निलंबन करने की अनुसंशा की जानकारी देते हुए लाइसेंस की मूल प्रति के साथ 23 सितंबर को जिला परिवहन कार्यालय में बुलाया है।
विभाग ने ताकीद भी किया है कि अगर वे तय दिन उपस्थित नहीं होंगे तो एकतरफा कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने इस बाबत कहा कि पुलिस ने चालान किया होगा और लाइसेंस निलंबन को लेकर हमारे यहां पत्र भेजा होगा। हमने लाइसेंस निलंबित करने से पूर्व जिसके नाम से लाइसेंस था उन्हें सूचना दी। अब आदमी जिंदा है या नहीं हमें इसकी जानकारी नहीं।
(साभार : जागरण.कॉम)