मुख्यमंत्री से राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज सवेरे यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष श्री आशुतोष पाण्डे के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती पूनम सोनी, इंद्रजीत बरमन सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।