पनिका समाज महासमिति ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

पनिका जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने सौंपा ज्ञापन
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पनिका समाज महासमिति के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देेने के राज्य सरकार के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को शाल, श्रीफल, कबीर साहब का चित्र भेंट किया। प्रतिनिधिमण्डल ने पनिका जाति को छत्तीसगढ़ राज्य मंे अनुसूचित जाति की सूची मंे शामिल करने के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर समाज प्रमुख सी. पी. सिंह, डॉ. फूल दास महंत, सुमित दास, ओम प्रकाश मानिकपुरी, प्रकाश दास, मानिकपुरी, प्रेम मानिकपुरी, डॉ शीतल दास, चेतन दास, कमलेश दास, मुन्ना दास, सोहंतदास सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।