सेक्स रैकेट कांड में नाबालिग के बयान के बाद बढ़ी इस विधायक की मुसीबत, पूछताछ जारी

पटना –आरा-पटना से जुड़े चर्चित सेक्स रैकेट कांड में आरोपित विधायक अरुण कुमार यादव अबतक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। बुधवार की देर शाम पटना के हार्डिंग रोड स्थित विधायक के सरकारी आवास पर इश्तेहार चस्पा करने के बाद भोजपुर पुलिस ने देर रात बख्तियारपुर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने विधायक के एक करीबी को हिरासत में लेकर करीब दो घंटे तक पूछताछ की। बाद में पुलिस ने उसको छोड़ दिया।
नाबालिग के बयान में विधायक का नाम आने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस अब भी आरोपित विधायक की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। सगे-संबंधियों के साथ विधायक के करीबी भी पुलिस की रडार पर हैं। इसके बावजूद आरोपी गिरफ्त से दूर है। अब इस मामले में पुलिस विधायक पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अदालत विधायक को पहले ही फरार घोषित कर चुकी है। ऐसे में सरेंडर करने की आशंका में पुलिस की ओर से पटना में भी कोर्ट के इर्द-गिर्द निगरानी बढ़ा दी गई है।