रायपुर, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा के नेतृत्व में सिक्ख समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को गुरूनानक जयंती के समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया। इस अवसर पर श्री निरंजन सिंह खनूजा, श्री शील सिंह माखीजा, श्री कल्याण सिंह पसरीजा, श्री रविन्दर सिंह दत्ता एवं श्री तेजिन्दर सिंह दत्ता सहित अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।