न्यायाधीष चैरड़िया कोरिया के दो दिवसीय प्रवास पर रहे
कोरिया – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीष गौतम चैरड़िया जिले के दो दिवसीय प्रवास में रहे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम केनापारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आप देष के नींव है, देष के नवनिर्माण में आपका योगदान महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने विद्यालय में ही आयोजित विधिक साक्षरता षिविर का अवलोकन किया तथा संबंधित न्यायायिक अधिकारियों को निर्देषित किया। तत्पष्चात उन्होंने जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए न्यायपालिका द्वारा अपनायी जाने वाली प्रक्रिया से अवगत कराया तथा विधिक साक्षरता षिविरों के आयोजन के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि आम जनता को विधिक सहायता के बारे में जागरूक करें एवं उन्हें मौलिक कर्तव्यों से अवगत करायें।
प्रवास के दौरान न्यायाधीष श्री चैरडिया ने ग्राम छिंदडांड स्थित निर्माणाधीन नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय का अवलोकन किया और मौके पर उपस्थित निर्माण एजेंसी के अधिकारी को यथाषीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने कहा। इसी तरह उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय बैकुण्ठपुर एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ स्थित न्यायालय का जायजा लिया तथा वहां संधारित दस्तावेजों का निरीक्षण किया एवं वहां लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की तथा प्रकरणों का निपटारा करते हुए पेंडिंग केसेस कम करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने न्यायालयों में अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित किया और उन्होंने न्यायालयीन परिसर की साफ सफाई पर विषेश ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर न्यायाधीष ने मनेन्द्रगढ में न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के आवास हेतु भूमि आबंटन के संबंध में राजस्व अधिकारियों से चर्चा की तथा संभावित स्थल का मुआयना भी किया। प्रवास के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीष बैकुण्ठपुर श्री ओ.पी.गुप्ता, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक षुक्ला, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार श्री संजय जायसवाल, एडीजे श्री अरविंद कुमार एवं श्री अवध किषोर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।