उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए धन्यवाद – उसेंडी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को उत्साह पूर्वक मतदान हेतु हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया है। अपने संदेश में श्री उसेंडी ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद जिस तरह क्षेत्र की जनता ने लोकतंत्र के इस महोत्सव में उत्साह के साथ भागीदारी की, उसके लिए पार्टी क्षेत्र की जनता के प्रति कृतज्ञ है। श्री उसेंडी ने तमाम विपरीत पस्थितियों के बावजूद चुनाव को सफल बनाने में जी जान से जुटे मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों आदि के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपाजनों को भी अशेष धन्यवाद दिया।
श्री उसेंडी ने कहा कि जिस तरह मतदान हुआ हैं उससे साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि क्षेत्र की जनता ने श्रीमती ओजस्वी मंडावी को जबरदस्त समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दिया। सीएम बघेल ने अपने रिश्तेदार जिला चुनाव अधिकारी के माध्यम से डॉ. रमन सिंह जी की अनेक सभाओं रूकवाने से लेकर तमाम हथकंडे अपनाये। फिर भी, चुनाव के बाद भाजपा आश्वस्त है कि कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलेगी।