नौरोजाबाद नगर में सट्टा-पट्टी काटते युवक गिरफ्तार

नौरोजाबाद. नगर पुलिस टीम इन दिनों बहुत ही जबरदस्त काम कर रही है! आज ऐसा ही एक मामला देखा गया है! पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश और थाना प्रभारी राकेश उईके की टीम ने एक युवक को सट्टा पट्टी काटते हुए गिरफ्तार किया है! आरोपी कमलेश चौधरी पिता प्रेम चौधरी 31 वर्ष निवासी देवगवा खुर्द को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है! उसके कब्जे से मोबाइल फोन और सट्टा पर्ची प्राप्त हुई है! आरोपी के खिलाफ 471, 316 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है! आरोपी बस स्टैंड से सट्टा पट्टी काट वहां से वापस आ रहा था!