बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ को मुंबई पुलिस ने दी बधाई

मुंबई : इस वर्ष के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की घोषणा हुई हैl इसके बाद सभी ओर से बॉलीवुड के शहंशाह के लिए बधाई संदेश आ जा रहे है। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर मुंबई पुलिस ने अमिताब को दी बधाई

मुंबई पुलिस अपने मजेदार और रचनात्मक तरीके के लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट के लिए जानी जाती है। वह अक्सर ट्रेंडिंग टॉपिक या बॉलीवुड सितारों को ट्रैफिक सुरक्षा या उन्हें ट्रैफिक के नियमों का उल्लघंन करने पर ट्रोल करने के अलावा समझाती भी नजर आती है।

इस बार मुंबई पुलिस ने बिग बी अमिताभ बच्चन को बधाई देने के लिए फिल्म ‘जंजीर’ के पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में स्टार की एक तस्वीर शेयर की है। मुंबई पुलिस ने मैसेज में लिखा, ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्पेक्टर विजय अमिताभ बच्चन। हम आपको पीढ़ियों के लिए सबसे सदाबहार, ऊर्जावान और प्रेरणादायक आइकन बनने के लिए वंदन करते हैं।’