रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में रायपुर के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा एवं महापौर श्री प्रमोद दुबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी में आयोजित दशहरा उत्सव में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक, श्री संजय पाठक, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री सतनाम पनाग तथा दशहरा उत्सव समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।