सूरजपुर-जिले के प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ शासन श्री उमेश पटेल ने आज 19वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2019 का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं चार दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की। इस दौरान अध्यक्ष, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक प्रेमनगर क्षेत्र श्री खेलसाय सिंह, श्री पारसनाथ राजवाडे़ विधायक भटगांव विधानसभा क्षेत्र, श्री वृहस्पती सिंह उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक रामानुजगंज, श्री चिंतामणी महराज विधायक शामरी, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, श्री अशोक जगते अध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, श्री थलेश्वर साहू अध्यक्ष नगरपालिका परिषद सूरजपुर, श्री नरेश राजवाडे़, श्री राजू सिंह, श्री अश्वनी सिंह, श्री सुनील अग्रवाल, श्री संजय डोसी, श्री अवधेश गुर्जर, श्री राहुल अग्रवाल, श्री जफर हैदर, श्री काली चरण अग्रवाल, श्री भानु प्रताप सिंह, श्रीमती कुसुमलता राजवाडे़, श्रीमती दीप्ती स्वाई, श्रीमती कृष्णा चक्रवर्ती, श्री भुवन भास्कर, श्री शशि सिंह, श्रीमती भगवती राजवाडे एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने सूरजपुर के लाईवलीहुड कॉलेज से प्रशिक्षित 10 अभ्यर्थियों को जिंदल पॉवर प्लांट जिला अंगूल उडीसा में सुरक्षागार्ड में नियुक्ति होने पर टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अतिथियों के द्वारा जिला मुख्यालय सूरजपुर के हीरालाल साधुराम सेवाकुंज में प्रदेश के 9 जोर से आये छात्र-छात्राओं के विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया। इसके पश्चात् अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंचासीन अतिथियों का पौधा एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने माउस क्लिक कर विज्ञान प्रदर्शनी के विडियों क्लिप का प्रारंभ किया जिसे अतिथियों के साथ उपस्थित जनों द्वारा सराहा गया।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवां,गरुवा,घुरुवा और बाडी के अंतर्गत कलेक्टर के पहल से जिले में शुरु किये गये चला चली गौठान देखे हमर गौठान हमर योगदान के तहत् गौठान भ्रमण करने गये शासकीय कालीदास महाविद्यालय प्रतापपुर के छात्र जितेन्द्र यादव के द्वारा गौठान भ्रमण में प्राप्त अपने अनुभव को साझा किया। इसके साथ ही जिले में प्रारंभ किये गये केन्द्रीयकृत ई-पुस्तकालय से पुस्तक की मांग करने वाले दूरस्थ क्षेत्र ओड़गी के दो छात्रों को प्रभारी मंत्री के हाथों कार्यक्रम में पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम को देखकर मुझे यह अहसास हो रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुझे जो दायित्व सौपा है उसका सही क्रियान्वयन इस विज्ञान प्रदर्शनी में दिख रहा है। मंत्री ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उचित शिक्षा नीति बनाने पर जोर दिया जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी शहरी क्षेत्रों के बच्चों की तरह शिक्षा अर्जन कर सके उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। इस हेतु सूरजपुर के केन्द्रीयकृत ई-पुस्तकालय की सोच को सराहते हुए राज्य में भी इसे लागू कराए जाने की बात कही।
इस कार्यक्रम का संचालन श्री सीमांचल त्रिपाठी एवं आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्रिय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एस0डी0एम0 सूरजपुर श्री शिव बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग वर्मा, तहसीलदार सूरजपुर श्री नंद जी पाण्डेय, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ के संयुक्त संचालक श्री पी0के0 अधिकारी, सहायक संचालक एवं स्टेट प्रभारी श्री के0के0 शुक्ला, सहायक प्राध्यापक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर से डॉ0 डी0के0 बोदले, सहायक प्राध्यापक उन्नत शिक्षण संस्थान बिलासपुर से डॉ0 बी0व्ही0 रमना राव तथा शिक्षा महाविद्यालय रायपुर से श्री सुनील मिश्रा उपस्थित रहकर कार्यक्रम को अपनी देखरेख में संपन्न कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी का कार्यक्रम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा प्रायोजित है इसे सफल बनाने में श्री शशिकांत सिंह मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, श्री अशोक उपाध्याय मण्डल संयोजक रामानुजनगर, श्री दिनेश कौशिक, श्री रवि सिंह, श्री दिनेश द्विवेदी, श्री के0सी0 साहू, श्री जनार्दन सिंह, शिवदयाल यादव, श्री राजाराम सिंह, श्री जे0पी0 साय, श्री अलोक सिंह, श्री मनोज मण्डल, श्री फुलसाय मराबी, श्री सुनील सिंह पोर्ते, श्री चंदन राम ठाकुर, श्री मुन्नुराम ध्रुवे, श्री आशीष भट्टाचार्य, श्री प्रताप सिंह पैकरा, श्री पी0सी0 सोनी, श्री लेफ सिंह, श्रीमती सुचिता खलखो, अमर कुमार जैन, विद्युत कुमार नंदी, भरत कुमार नाग, महेश कुमार दोहरे, रमेश शरण सिंह, अजेन्द्रनाथ दुबे, एस0पी0 निषाद, राजेश कुजूर, सुदर्शन राजवाडे़, शबाबे हुसैन, मुन्ना सोनी, भुनेश्वर सिंह, गौतम शर्मा, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, श्रीमती सुमन वर्मा, रामचन्द्र सोनी, हर्षनारायण शर्मा, करमचन्द्र सिंह, च’न्द्रभान पाण्डेय, मनोज कुमार, सुदर्शन राजवाडे़, सुरबिंद गुर्जर, भागीरथी साहू, पोषक बेहरा, नवीन जायसवाल, रश्मि बोटकेबार, भूपेश सिंह, गिरवर यादव सहित ड्यूटी पर लगे अधिकारी कर्मचारी सक्रिय रहे।