छत्तीसगढ़ में साकार हो रहा गांधी जी के सुराजी गांव का सपना : मुख्यमंत्री गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना की मुक्तकंठ से प्रशंसा

raipur:राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के क्रियान्वयन का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री गहलोत को रायपुर जिले के ग्राम बनचरौदा में बनाए गए आदर्श गौठान और यहां पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं के साथ ही गौठान में गोबर, गौ-मूत्र आदि से महिला समूह द्वारा तैयार की जा रही सामग्रियों तथा संचालित आर्थिक गतिविधियों का अवलोकन कराते हुए सुराजी गांव योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामवासियों ने दोनो मुख्यमंत्रियों को खुमरी पहनाकर परंपारिक ढंग से उनका स्वागत किया।