स्वामी चिन्मयानंद केस: सपा नेताओं को नहीं मिलने दिया गया पीड़िता से, जेल गेट पर ही दिया धरना

शाहजहांपुर-स्वामी चिन्मयानंद केस में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय नेता रिचा सिंह शुक्रवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जेल में दुराचार पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचीं, लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली, इसलिए जेल गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। इलाहाबाद छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रिचा सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता सबिया मोहनी, नाहिद लारी खान समेत पांच महिलाओं के साथ शाहजहांपुर पहुंचींं।
महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल को जेल में छात्रा से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। इस बात से नाराज होकर सभी ने जेल के धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष तनवीर खां, पूर्व विधायक राजेश यादव, शिक्षक एमएलसी संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जमकर नारेबाजी हुई, लेकिन उन्हें नहीं दी गई।