अजित पवार का MLA पद से इस्तीफा, राजनीति से ले सकते हैं संन्यास: शरद पवार

मुंबई-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र विधानसभाध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। इस बीच एनसीपी अध्यक्ष ने कहा है कि अजित पवार काफी परेशान हैं और वह राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। बताते चलें कि करीब 25 हजार करोड़ के महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में ईडी ने शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
‘राजनीति से संन्यास का सही वक्त’
अजित के इस्तीफे पर शरद पवार ने कहा, ‘इस्तीफा देने से पहले या बाद में अजित पवार ने मुझसे बात नहीं की है। जब मैंने उनके बेटे से बात की तो उन्होंने बताया कि अजित ने परिवार के सदस्यों से कहा है कि यह राजनीति से संन्यास लेने का उनके लिए सही वक्त है।’

एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘मैंने कारण जानने के लिए उनके पुत्र और दूसरे लोगों से संपर्क किया और पता चला कि उन्होंने अपने परिवार को आज बताया कि वह चाचा (शरद पवार) का नाम उस केस में आने से बहुत चिंतित हैं, जिसमें उनका (अजित पवार) का नाम भी है। वह इससे बहुत परेशान थे।’

विधानसभा स्पीकर हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि उन्हें एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार का इस्तीफा शाम को मिला। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अजित उनका (शरद पवार का) नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आने के कारण बहुत परेशान हैं।