केबल चोर के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे :नौरोजाबाद पुलिस की कार्यवाही

 पंप हाउस से 60 मीटर लंबी हुई थी केबल तार चोरी, नौरोजाबाद थाने का मामला

नौरोजाबाद.उदय सिंह सोमवंशी, बीते दिन नौरोजाबाद के पंप हाउस से 60 मीटर लंबी केबल तार आरोपियों ने चोरी कर ले गए थे! चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वहीं के किसी कर्मचारी ने दो आरोपितों को देखा था! फरियादी ने तत्काल पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी! आरोपी तार बेचने की फिराक में थे! मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपितों को शुक्रवार को पकड़कर आज न्यायालय में पेश कर दिया है!
घटना 19 मई की दरमियानी रात की है ! पुलिस के मुताबिक 40 कुआं पंप हाउस के अंदर से बीती रात बदमाशों ने 60 मीटर लंबी केबल तार चोरी कर ले रहे थे! जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी! तार की कीमत करीब 30,000 आंकी गई है! आज आरोपी राजेश उर्फ छोटू व राजेश उर्फ चीकू नौरोजाबाद निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है! आरोपियों के खिलाफ 314, 379 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है! आरोपितों के कब्जे से जिस हीरो होंडा शाइन बाइक से चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसे भी जप्त कर लिया गया है! आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी राकेश ऊईके, उप निरीक्षक आरके पांडे, सहायक उपनिरीक्षक अशोक ठाकुर, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र तिवारी, सैनिक नीरज गिरी, चालक अंजनी तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है!