5 वार्डो के आंगनबाड़ी केंद्रों में कुर्सी, टेबल व दरी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्याम बिहारी रहे उपस्थित

चिरमिरी। छोटाबाज़ार साईं मंदिर प्रांगण में 5 वार्डो के आंगनबाड़ी केंद्रों में एल्डरमेन मद से कुर्सी, टेबल व दरी वितरण विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
गत दिवस नगर निगम चिरमिरी के छोटाबाज़ार में एल्डरमेन तारकनाथ घोष के मद से छोटाबाज़ार के 5 वार्डो के आंगनबाड़ी केंद्रों में कुर्सी, टेबल व दरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, विशिष्ट अतिथि पार्षद श्रीमती रिद्धि भार्गव, मनोज भोई, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष पुरषोत्तम सोनकर, महामंत्री बाबला गौड़, राजू नायक, विशाल व आंगनबाड़ी केंद्रों की मितानिन मौजूद रही।