कवीराज विश्वकर्मा(पोड़ी)
चिरिमिरी – नगर निगम चिरिमिरी में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे है वाहन नगर निगम चिरिमिरी में नई वाहनों की खरीदी की गई थी जिसमे ट्रेक्टर,टेंकर, छोटा हाथी,ई-रिक्शा जैसे वाहन खरीदे गये थे जोकि आज कल नगर निगम छेत्र में जगह जगह पर जाकर लोगो को सेवा दे रही है जिसका अभी तक नगर निगम चिरिमिरी द्वारा आर टी ओ रजिस्ट्रेशन नही कराया गया है।ऐसा लगता हैं ।जैसे कि नियम कानून केवल आम जनता के लिए है कि निगम प्रसासन के लिए है। किसी भी वक्त अगर कोई दुर्घटना हो जाता है तो वाहनों का रजिस्ट्रेशन नही तो जिम्मेदार कौन वाहन खरीदे नगर निगम चिरिमिरी को 9 महीने हो गए हैं। वाहन को खरीदते वक्त टी-आर कटता हैं। जिसे टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन कहते हैं। जोकि 1 महीने ही वैध होता है । आर टी ओ कोरिया और पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान इन वाहनों को छोड़ दिया जाता है और आम जनता को पूरा चेक करके छोड़ा जाता है । कागज ना होने पर चालान किया जाता है तो नगर निगम का चालान क्यों नही क्या इनके लिए नियम कानून अलग है अगर अलग है तो आम जनता के लिए भी यही नियम क्यों नही ।