मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंदखुरी के प्रसिद्ध माता कौशल्या मंदिर में पूजा अर्चना की

रायपुर, 29 सितम्बर 2019 / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन रायपुर के नजदीक चंदखुरी में माता कौशल्या के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मान्यता है कि चंदखुरी माता कौशल्या की जन्मभूमि है। यहाँ 8 वीं सदी में सोमवंशी राजाओं ने इस मंदिर का निर्माण कराया था।

मुख्यमंत्री आज चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस अकादमी में आयोजित पुलिस अधिकारियों की दीक्षांत परेड में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। दीक्षांत परेड के बाद वे सीधे माता कौशल्या मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर के ज्योति कलश कक्ष में ज्योति प्रज्वलित कर सभी के लिए मंगलकामनाएं की।

इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा भी उपस्थित थीं। उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुलाकात कर उन्हें माता के आराधना के पर्व नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं दी।