बिहार बारिश से बेहाल 15 जिलों में रेड अलर्ट

पटना : बिहार बारिश से बेहाल है। भारी बारिश के बाद सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है। कई जगहों पर रेल ट्रैक पर भी पानी जमा है। राजधानी पटना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज में वार्ड और आईसीयू तक में भी पानी भर गया है।

मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नीतीश सरकार ने पटना और भागलपुर समेत अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण 12 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच अन्य ट्रेनों का रास्ता बदला गया।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है।

बिहार में इन 15 जिलों में रेड अलर्ट

भागलपुर
मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर
दरभंगा
मधुबनी
सुपौल
अररिया
मधेपुरा
सहरसा
किशनगंज
पश्चिमी चंपारण
पूर्वी चंपारण
गोपालगंज
सीतामढ़ी
शिवहर

(साभार : अमर उजाला )