स्वामी चिन्मयानंद अस्पताल से डिस्चार्ज, शाहजहांपुर जेल भेजे गए

लखनऊ-चिन्मयानंद को केजीएमयू अस्पताल में आंखों के इलाज के लिए लाया गया थासोमवार को चिन्मयानंद और पीड़िता दोनों की जमानत याचिका खारिज हो गई
शाहजहांपुर की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार को एसजीपीजीआई अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्हें शाम 6 बजकर 30 मिनट पर डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद चिन्मयानंद को शाहजहांपुर जेल भेज दिया गया. चिन्मयानंद को केजीएमयू अस्पताल में आंखों के इलाज के लिए लाया गया था लेकिन चेक अप के बाद उन्हें वापस पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया.

इस महीने की शुरुआत में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद शाहजहांपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में उन्हें पीजीआई और केजीएमयू में दाखिल किया गया.

इससे पहले सोमवार को ही स्वामी चिन्मयानंद और पीड़िता दोनों की जमानत याचिका खारिज हो गई. जनपद न्यायाधीश की अदालत में दोनों पक्षों की बहस के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी गई. इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद 20 सितंबर से न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं 25 सितंबर से पीड़ित छात्रा भी न्यायिक हिरासत में है.

चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का महिला प्रतिनिधिमंडल छात्रा से मिलने पहुंचा था लेकिन जेल प्रशासन ने मुलाकात की इजाजत नहीं दी. इससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने जेल के सामने धरना भी दिया था.