गांधी जयंती पर 150 गांव होंगे टी.बी. से मुक्त

रायपुर,महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर को मुंगेली जिले के 150 गांवों को टी.बी. मुक्त गांव घोषित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय दल द्वारा जनवरी 2018 से सितम्बर 2019 तक मुंगेली जिले के लोरमी, मुंगेली और पथरिया विकासखण्ड के कुल 182 गांवों में टी.बी. बीमारी की जांच की गई। इनमें से 150 गांवों को टी.बी. मुक्त किया गया है। जिले के शेष 489 गांवों को जिला स्तर पर चलाए जा रहे अक्षय मुंगेली कार्यक्रम के तहत वर्ष 2023 तक मुंगेली जिले को शत-प्रतिशत टी.बी. से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।