“गांधी संकल्प यात्रा” में शामिल हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के अवसर पर गांधी जी के सिद्धांतों से जन-जन को अवगत कराने के मकसद से भाजपा केंद्रीय संगठन के आह्वान पर सांसद सुनील सोनी के नेतृत्व में “गांधी संकल्प यात्रा” निकाली गई। आनंद वाचनालय से निकली इस यात्रा में वरिष्ठ भाजपा विधायक भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर श्री अग्रवाल और श्री सोनी ने गांधी चौक,रायपुर स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये अहिंसा और सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।